पटना, अक्टूबर 15 -- पूर्व मंत्री राजद नेता शिवानंद तिवारी ने कहा है कि एनडीए में चिराग पासवान सबसे ताकतवर बनकर उभरे हैं। ये वही चिराग हैं, जो अपने आप को नरेन्द्र मोदी का हनुमान बताकर पिछले चुनाव में जदयू को अर्श से फर्श पर पहुंचा दिया था। मगर न तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और न ही गृह मंत्री अमित शाह ने चुनावी अभियान में कभी यह कहा कि चिराग को वोट देना हमारे गठबंधन के खिलाफ वोट देना समझा जाएगा। बुधवार को फेसबुक पोस्ट कर उन्होंने कहा कि इस चुनाव में चिराग को 29 सीट देकर उसी के लिए पुरस्कृत किया गया है। अगर मोदीजी अपने हिस्से की सीट देकर अपने हनुमान को पुरस्कृत करते तो किसी को इसमें क्या हज्र होता। मगर जदयू को फर्श दिखाने वाले को उनके ही हिस्से का सीट देकर जले पर नमक छिड़कना नहीं तो और क्या माना जाए। एक दूसरा गंभीर सवाल यह भी है कि मुख्यमंत...