जहानाबाद, दिसम्बर 11 -- पार्टी नेताओं ने उनके पैतृक गांव कड़ौना पहुंचकर दी श्रद्धांजलि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी मित्र थे प्रो श्याम किशोर शर्मा जहानाबाद, कार्यालय संवाददाता। जनता दल यूनाइटेड के वरिष्ठ नेता कड़ौना निवासी प्रोफेसर श्याम किशोर शर्मा का निधन हो गया। उनके निधन की खबर से लोगों में शोक की लहर फैल गई। हृदय गति रुकने से उनका निधन हो गया। परिजनों ने बताया कि अहले सुबह दिल का दौरा पड़ा। इसके बाद परिजन लेकर सदर अस्पताल पहुंचे जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। उनके निधन की सूचना पर लोग उनके पैतृक गांव कड़ौना पहुंचकर उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प अपर्ति कर श्रद्धांजिल दी। उनका अंतिम संस्कार वाराणसी में किया जाएगा। उनके निधन के बाद जदयू जिलाध्यक्ष दिलीप कुशवाहा ने उनके पैतृक गांव कड़ौना पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्...