पूर्णिया, नवम्बर 26 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार की राजनीति में नई सक्रियता का संकेत देते हुए जदयू के वरिष्ठ नेता निरंजन कुशवाहा ने उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से शिष्टाचार मुलाक़ात की। राजधानी पटना स्थित उपमुख्यमंत्री आवास पर हुई इस भेंट में दोनों नेताओं ने बिहार में एनडीए गठबंधन की प्रचंड जीत पर शुभकामनाओं का आदान-प्रदान किया। कुशवाहा ने उपमुख्यमंत्री को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि यह जीत जनता के विश्वास और सरकार के विकासपरक कार्यों का परिणाम है। करीब आधे घंटे तक चली बातचीत के दौरान राजनीतिक हालात, संगठनात्मक मजबूती और बिहार में सुशासन की दिशा पर विस्तार से चर्चा हुई। मुलाकात में पारिवारिक विषयों के साथ-साथ जनकल्याणकारी योजनाओं पर भी सार्थक विमर्श हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...