बिहारशरीफ, नवम्बर 14 -- जदयू के रुहेल रंजन ने 32,239 वोटों के अंतर से जीता इस्लामपुर नालंदा में इंडिया गठबंधन का 7-0 से सूपड़ा साफ जदयू के रूहैल रंजन ने राजद के सीटिंग विधायक राकेश रौशन को 32,239 वोटों से हराया 2020 में राजद ने यह सीट 3,698 वोटों से जीती थी रूहैल रंजन ने पहले राउंड से ही बनाई बढ़त; तीसरे, चौथे और आठवें राउंड ने लिखी जीत की पटकथा राजद प्रत्याशी राकेश रौशन सिर्फ दूसरे राउंड में ले पाए थे मामूली बढ़त, फिर कभी नहीं की वापसी बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। नालंदा जिले में 2020 की राजद की इकलौती विरासत भी इस बार दरक गई। मुख्यमंत्री के गृह जिले में 7-0 से क्लीन स्वीप करने के एनडीए के सपने के बीच खड़ी इस्लामपुर सीट को भी जदयू ने 32,239 वोटों के विशाल अंतर से जीत लिया है। जदयू के नए चेहरे रूहैल रंजन ने इस अभेद्य माने जा रहे किले को ध्...