सासाराम, मई 10 -- सासाराम, नगर संवाददाता। जदयू जिला कार्यालय में शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा व प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने जिला जदयू के सभी प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्षों, प्रखंड अध्यक्षों व विधानसभा क्षेत्र प्रभारियों के साथ बैठक की। बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बूथ स्तर से जिला स्तर तक की तैयारियों में तेजी लाने पर चर्चा की गई। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हम सभी को 2025 में फिर से नीतीश के नारे के तहत काम करना है। इसके लिए प्रत्येक स्तर पर समन्वय होना चाहिए। प्रकोष्ठ और मुख्य पार्टी को साथ मिलकर काम करना होगा। पार्टी के प्रत्येक पदाधिकारी को अपने-अपने स्तर पर जिम्मेवारियों को समझना होगा। उन्होंने बूथ कमेटी के कार्य को अतिशीघ्र पूरा करने को कहा। कहा कि सभी ...