बेगुसराय, अगस्त 6 -- सिंघौल, निज संवाददाता। बीड़ी मजदूर नेता सह लरूआरा के मुखिया प्रतिनिधि डॉ. एहतेशामुलहक अंसारी को जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने प्रदेश जनता दल यूनाइटेड का राजनीतिक सलाहकार समिति का सदस्य मनोनीत किया है। इनके मनोनयन विधायक राजकुमार सिंह, डॉ. प्रवीण कुमार, पंकज राय, अवध शर्मा, मनोहर महतो, अशोक राय, पवन राय, पप्पू प्रिंस, सौरव कुमार, इरफान अहमद, मो. चांद सैफुल्लाह अंसारी, वसीम अंसारी जसीम राईन, अजय पासवान, लल्लन शर्मा, शंभू महतो, पंकज सिंह ने श्री अंसारी को सदस्य बनाए जाने पर शुभकामना और बधाई दी है। श्री अंसारी ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में जिले के सभी सीट पर एनडीए की जीत सुनिश्चित करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...