सीवान, सितम्बर 2 -- भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के मोरा बाजार में रविवार को युवा जदयू की ओर से युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार साह ने की। इसका नेतृत्व जदयू के युवा प्रकोष्ठ बिहार के महासचिव राजू कुमार एवं युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष एडवोकेट मुकेश कुमार सुमन ने किया। कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं और आम जनता को संबोधित करते हुए मुकेश कुमार सुमन ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यकाल में बिहार में हुए विकास कार्यों की विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा कि सड़क, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार जैसे क्षेत्रों में राज्य सरकार ने उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं। इस अवसर पर लोगों को सात निश्चय पार्ट-2 के तहत हो रहे कार्यों की जानकारी भी दी गई। शैलेन्द्र...