मुजफ्फरपुर, अप्रैल 16 -- कुढ़नी, एक संवाददाता। जदयू के युवा जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव को बाइक सवार एक युवक ने मंगलवार शाम करीब पांच बजे ठोकर मार दी। इसमें उनके दाहिने पैर में गंभीर चोट आई। बाइक सवार युवक नशे में बताया जा रहा है। उन्होंने इसकी शिकायत तुर्की पुलिस से की है। उन्होंने बताया कि वह सकरी नहर चौक पर खड़े थे। उस दौरान बाइक सवार एक युवक तेज गति आया और उनको ठोकर मारते हुए करीब 15 फीट तक घसीटते चला गया। इससे उनके दाहिना पैर में गंभीर चोट आई है। उनका इलाज शहर के निजी अस्पताल में चल रहा है। स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से ठोकर मारने वाले युवक को पकड़ा गया। वह शराब के नशे में था। वहीं, तुर्की थानाध्यक्ष कुमार प्रमोद सिंह ने बताया मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...