सीवान, जुलाई 3 -- भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। जदयू के बूथ जीतो चुनाव जीतो अभियान को सफल बनाने के लिए पंचायत वार बूथ सदस्यों की बैठक कर बूथ कमेटी को सशक्त बनाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत बुधवार को पूर्व विधायक हेमनारायण साह ने भगवानपुर हाट प्रखंड क्षेत्र के खेढ़वां पंचायत के सिपार धर्मशाला पर तथा बनसोहीं में बूथ सदस्यों के साथ बैठक की। कार्यक्रमों की शुरुआत 2025 फिर से नीतीश के नारों के साथ हुई। इसमें उन्होंने कहा कि 2025 में फिर से नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाने के लिए पार्टी नेतृत्व के निर्देश पर बूथ स्तर पर पार्टी के कमेटी को सशक्त बनाया जा रहा है। इस अवसर पर उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में पिछले बीस वर्षों में हुए विकास कार्यों की चर्चा की। मौके पर पूर्व ...