पूर्णिया, जुलाई 16 -- रानीपतरा, संवाद सूत्र। प्रखंड के डिमियाछत्रजान पंचायत स्थित मटिया गांव के मदरसा गौसिया सिराजुल उलूम में मंगलवार को जदयू के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष गुलाम रसूल बाल्यावी पहुंचे। उनके साथ जदयू के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मो. हसमत राही भी मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मौलवी कसिमुद्दीन साहब ने की। मौके पर मौजूद लोगों ने मदरसे का रजिस्ट्रेशन, मदरसे का प्रोन्नति, खाखोबाड़ी कब्रिस्तान तक पहुंच सड़क,अल्पसंख्यक बच्चियों के लिये स्कूल, मदरसे का उत्थान सहित विभिन्न मुद्दों को उनके पास रखा। उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि आज पूर्णिया जिले के समीक्षा बैठक में भी जिला पदाधिकारी से आप लोगों के मांगों को रखूंगा और प्रयास रहेगा की आप लोगों के द्वारा जो भी मांग की गई है, वह जल्द से जल्द पूरा हो। व...