बिहारशरीफ, अक्टूबर 17 -- जदयू के प्रेम मुखिया की संपत्ति 5 साल में ढाई गुना बढ़ी, अब 7.84 करोड़ के मालिक 5 सालों में पारिवारिक संपत्ति में 4.77 करोड़ रुपये का हुआ जबरदस्त इजाफा काफिले में 16 लाख की नई स्कॉर्पियो शामिल, कैश और सोना-चांदी भी बढ़ा छवि बेदाग, हलफनामे में कोई भी आपराधिक मामला नहीं है दर्ज फोटो: कृष्ण मुरारी शरण उर्फ प्रेम मुखिया। बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। हिलसा विधानसभा सीट (संख्या-175) से जदयू प्रत्याशी सह निवर्तमान विधायक कृष्ण मुरारी शरण उर्फ प्रेम मुखिया ने नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। 2020 में महज 12 वोटों के मामूली अंतर से जीत दर्ज करने वाले प्रेम मुखिया की संपत्ति में पिछले पांच सालों में जबरदस्त इजाफा हुआ है। उनके द्वारा जमा किए गए चुनावी हलफनामे के मुताबिक, उनका परिवार अब 7.84 करोड़ रुपये से अधिक की चल-अचल संपत्ति...