भागलपुर, जनवरी 3 -- नाथनगर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जदयू के लगातार तीन टर्म नाथनगर प्रखंड अध्यक्ष रहे मोहन मंडल के निधन से संगठन एवं क्षेत्र में शोक की लहर है। शुक्रवार को बरारी श्मशान घाट उनके अंतिम दर्शन में जिले भर से जदयू कार्यकर्ता पहुंचे। जहां बड़ी संख्या में नेताओं ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर स्व. मोहन मंडल के पुत्र से मिलकर गहरी संवेदना व्यक्त की गई। इस अपूरणीय क्षति में उन्हें ढांढ़स बंधाने का प्रयास किया गया। इसको लेकर पूर्व महानगर जिला अध्यक्ष सुड्डू साईं, महानगर जदयू के जिला अध्यक्ष संजय साह जी, जदयू नेता राकेश कुमार ओझा सहित कई पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...