जमुई, नवम्बर 23 -- झाझा, नगर संवाददाता। जदयू के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष एवं प्रखंड 20 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के पूर्व अध्यक्ष तथा वर्तमान में उप-सरपंच रामस्वरूप पंडित का रविवार की अहले सुबह निधन हो गया। उनके निधन से परिवार एवं जदयू में शोक की लहर दौड़ गई है। उनके निधन की सूचना पाकर काफी संख्या में विभिन्न दलों के सामाजिक राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने आकर दर्शन करते हुए अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। झाझा के विधायक एवं पूर्व मंत्री दामोदर रावत ने झाझा के बाराजोर गांव पहुंच कर उनके प्रति अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। विधायक श्री रावत ने उन्हें प्रखर समाजवादी बतलाते हुए कहा कि जनता दल यूनाइटेड के वे एक बड़े स्तंभ थे। उनके निधन से पार्टी ने एक सच्चे कार्यकर्ता को खो दिया है। स्व रामस्वरूप पंडित के अंतिम दर्शन कर पुण्यात्मा को नमन किया। विधाय...