मुंगेर, नवम्बर 15 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि बिहार विधानसभा 2025 के परिणाम से यह स्पष्ट होता है कि जनता के बीच फिर से विकास की बहार और नीतीशे कुमार है। एनडीए की अपार बहुमत से जीत से जहां महागठबंधन का सूपड़ा साफ हो गया, वहीं जंगलराज 2 के आने की भी संभावना समाप्त हो गया। इधर, शुक्रवार को जदयू प्रत्याशी नचिकेता मंडल के जीत के बाद जमालपुर पहुंचे पर जदयू कार्यकर्ताओं ने गर्म जोशी के साथ भव्य स्वागत किया। जुबलीवेल चौक स्थित बजरंगबली मंदिर में नचिकेता मंडल माथा टेका और आशीर्वाद लिया। इसके बाद समर्थकों व कार्यकर्ताओं के बीच घिर गए। और फूल मालाओं की बरसात के बीच मिठाई खिलाकर तथा अबीर-गुलाल लगाकर स्वागत सहज स्वीकार किया। विजयी नचिकेता मंडल ने कहा कि बिहार में एनडीए की जीत बिहारियों की जीत है। विकास बनाम जंगलराज का मुकाबला था। इसमें जनता ने विकास को च...