जहानाबाद, जुलाई 9 -- सभी मतदाता समय रहते अपना दस्तावेज जमा करें रैली के माध्यम से मतदाताओं को किया गया जागरूक अरवल, निज संवाददाता मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत जन-जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से जनता दल यूनाइटेड के द्वारा पंचायतों में साइकिल रैली निकाली गयी। जदयू जिलाध्यक्ष मिथिलेश कुमार के नेतृत्व में साइकिल रैली निकाली गयी। रैली के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया गया कि वे समय पर अपने सभी आवश्यक दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, जन्म तिथि प्रमाण, निवास प्रमाण आदि निर्वाचन पदाधिकारी के पास जमा करें और वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाएं। इस मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने कहा लोकतंत्र की मजबूती तभी संभव है जब हर नागरिक की भागीदारी हो। सभी मतदाता समय रहते अपने दस्तावेज जमा करें और सुनिश्चित करें कि उनका नाम मतदाता सूची में जुड़ा हो। जदयू ज...