मुंगेर, सितम्बर 24 -- हवेली खड़गपुर, निज संवाददाता। हवेली खड़गपुर नगर क्षेत्र के पश्चिम अजीमगंज स्थित मोमिन टोला में मंगलवार को कांग्रेस पार्टी को उस समय मजबूती मिली जब जदयू के जिला महासचिव अनिरुद्ध चौधरी और नेशनल टाइगर पार्टी के प्रवीण कुमार पासवान अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल हो गए। दोनों नेताओं को कांग्रेस के कार्यकारी जिला अध्यक्ष मोहम्मद इनामुल हक ने सदस्यता दिलाई। इस अवसर पर इनामुल हक ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से दलित, महादलित और अति पिछड़ा वर्ग की हिमायती रही है और उनके अधिकारों की लड़ाई लड़ती रही है। उन्होंने कहा कि आज भी कांग्रेस की नीति समाज के वंचित वर्ग को आगे बढ़ाने की दिशा में प्रतिबद्ध है। पार्टी छोड़ने के कारण बताते हुए जदयू के जिला महासचिव अनिरुद्ध चौधरी ने कहा कि केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ...