गया, नवम्बर 9 -- चुनाव से चार दिन पूर्व जदयू के जिला उपाध्यक्ष मो. जसीमुद्दीन ने राजद का दामन थाम लिया। रविवार को डोभी में आयोजित चुनावी सभा में पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। तेजस्वी ने माला पहनाते ही जसीमुद्दीन जिंदाबाद के नारे गूंज उठे। इस मौके पर तेजस्वी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार से लोग परेशान हैं, इसलिए जनता सिंचाई, दवाई, कमाई और रोजगार देने वाली पार्टी राजद की ओर लौट रही है। राजद नेताओं सैयद फैसल अली, संजय यादव और मो. रब्बानी अंसारी के प्रयास से उनकी घर वापसी हुई। जसीमुद्दीन ने कहा कि जदयू अब कुछ लोगों के कब्जे में है और नीतीश सरकार की कमान केंद्र के हाथों में चली गई है, जिससे घुटन महसूस हो रही थी। कार्यक्रम में प्रखंड प्रमुख लड्डन खान, विरेंद्र यादव, सहरियार अंसारी, मनोज यादव, दुलारचंद यादव, च...