मुजफ्फरपुर, जुलाई 27 -- मुजफ्फरपुर, वसं। जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मो. शौकत अली ने रविवार को स्थानीय परिसदन में बैठक की। इसमें आगामी 31 अगस्त को होने वाले जिलास्तरीय अल्पसंख्यक संवाद कार्यक्रम को सफल बनाने पर चर्चा की गई। साथ ही जिलाध्यक्ष ने जिला कमेटी सदस्यों को कार्यक्रम को लेकर जवाबदेही भी सौंपी। अली ने बताया कि इस कार्यक्रम में प्रदेशस्तर के सात वरीय नेता शामिल होंगे। जबकि इसकी सफलता को लेकर 12 सदस्यी कमेटी का गठन किया गया है। बैठक में अबरार आलम, मो. कलीम, जेयाउद्दीन अंसारी, मो. नईम, मो. कासिम, रूस्तम अली, ई तनवीर आलम, महमूद आलम, मेराज आलम आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...