पटना, मई 3 -- जदयू ने 281 सदस्यीय राजनीतिक सलाहकार समिति का गठन किया है। प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने शनिवार को इसकी सूची जारी की। इसमें सभी क्षेत्रों और महिला समेत सभी वर्गों को समुचित स्थान दिया गया है। समिति में पार्टी के पुराने व समर्पित नेताओं-कार्यकर्ताओं को स्थान मिला है। यही नहीं विधानसभा क्षेत्रों पर भी नजर रखी गयी है। समिति में सूर्यदेव मंडल, तूफानी राम, ललन मोहन प्रसाद, हरपाल कौर, उमर नूरानी, निर्मल कुशवाहा, सीताराम दुखारी, ओंकारनाथ सिंह, मो. अब्दुल कयूम अंसारी, शंभु कुमार सुमन, बटेश्वर प्रसाद सिंह, नंदकिशोर चौधरी, नागेन्द्र सिंह, नर्मदेश्वर सिंह, शमीम इकबाल, बबन सिंह कुशवाहा, नूतन पासवान, सुप्रिया रानी, ओंकार यादव, अनुराधा कुमारी, विनय सिंह, शिवशंकर निषाद, मो. अनवर भट्ट, सुरेश प्रसाद राय, कंचन चौधरी, मुरारी सिंह, जगजीवन सिंह...