पटना, जुलाई 12 -- बिहार विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही एनडीए की सभी दल ऐक्शन में नजर आ रहे हैं। भाजपा प्रदेश मीडिया सेंटर की गतिविधियां तेज हो गयी हैं तो जेडीयू की हर बूथ पर नजर है। सीएम नीतीश कुमार अक्सर पार्टी दफ्तर आते रहते हैं। दोनों दलों का वार रूम फाइनल स्टेज में उधर लोजपा आरवी के चिराग पासवान, जीतनराम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा भी पूरी ताकत के साथ क्षेत्र में जुटे हैं। बीजेपी मीडिया सेंटर के अधिकारी देश और प्रदेश की पल-पल की खबर विभिन्न स्रोतों से प्राप्त कर रहे हैं और इससे शीर्ष नेतृत्व को अवगत करा रहे हैं। अखबारों, सोशल मीडिया और डिजिटल मीडिया पर चल रही खबरों, खासकर राजनीति से जुड़े हुए, पर मीडिया सेंटर 24 घंटे नजर रख रहा है। दिन में चार बार मीडिया सेंटर के प्रभारीगण राजनीतिक तथा अन्य प्रमुख घटनाओं से जुड़ी खबरों पर रिपोर्ट तैयार क...