औरंगाबाद, जुलाई 19 -- दाउदनगर बुद्ध मार्केट में जदयू नगर इकाई की एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें संगठनात्मक मजबूती, मतदाता पुनरीक्षण अभियान की प्रगति और बीएलए टू की तैनाती पर विस्तार से चर्चा हुई। अध्यक्षता कार्यकारी नगर अध्यक्ष संतोष दबगर ने की, जबकि मंच संचालन मो. इनामुल ने किया। ओबरा विधानसभा प्रभारी आनंद कुमार रजक ने कहा कि निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुरूप जदयू हर बूथ पर बीएलए टू की नियुक्ति कर रही है, ताकि मतदाता सूची की शुद्धता सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि सरकार की लोक-कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी वार्ड स्तर तक पहुंचाई जाए। मुखिया शशि भूषण सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा हाल ही में लिए गए फैसलों को जनहित में क्रांतिकारी बताया। उन्होंने कहा कि प्रति परिवार 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने का निर्णय सीधे तौर ...