छपरा, जनवरी 4 -- छपरा, एक संवाददाता। प्रदेश जदयू की ओर से चलाए जा रहे सदस्यता अभियान को लेकर सर्किट हाउस में रविवार को जिला स्तरीय सदस्यता अभियान की समीक्षा की गई ।कार्यकारी जिलाध्यक्ष बैद्यनाथ प्रसाद सिंह विकल की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में काफी संख्या पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता उपस्थित थे।सर्वप्रथम इस बात का उल्लेख किया गया कि लोगों को अधिक से अधिक संख्या में सदस्य बनाने के लिए सक्रियता दिखायें। ताकि लक्ष्य से अधिक सदस्य बनाकर रिकार्ड बनाया जा सके। कार्यकारी जिलाध्यक्ष ने बताया कि सारण को 2 लाख से अधिक लोगों को सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है लेकिन यहां लक्ष्य से अधिक सदस्य बनाये जायेंगे। बैठक में पूर्व कार्यकारी जिला अध्यक्ष जयप्रकाश राय, जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा, पशुपति पटेल, जिला प्रवक्ता ब्रजेश कुमार, जिला महासचिव ई प्रभ...