जमशेदपुर, सितम्बर 1 -- जदयू की ओर से रविवार को बर्मामाइंस के भक्तिनगर सामुदायिक भवन में विशेष बैठक एवं कैंप आयोजित किया गया। इसका उद्देश्य मंईयां योजना से वंचित महिलाओं को जोड़ना और उनकी समस्याओं का समाधान करना था। बड़ी संख्या में उपस्थित महिलाओं ने जानकारी के अभाव, तकनीकी त्रुटियों और प्रशासनिक लापरवाही से योजना का लाभ न मिलने की शिकायत की। जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव व अन्य पदाधिकारियों ने सभी मुद्दों को गंभीरता से सुना और संबंधित विभागों तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि जदयू समाज के अंतिम पायदान तक खड़े व्यक्ति की लड़ाई लड़ने को प्रतिबद्ध है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...