भागलपुर, मार्च 7 -- कहलगांव प्रखंड जनता दल यूनाइटेड कार्यालय कहलगांव में संगठन की बैठक, अध्यक्ष शहवाज आलम मुन्ना की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में मुख्य अतिथि कहलगांव विधानसभा के प्रभारी मनोज कुमार सिंह मौजूद रहे। कार्यक्रम में सबसे पहले प्रभारी को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। बैठक में प्रदेश की ओर से निर्धारित बूथ कमेटी बनाने के लिए सभी पंचायत अध्यक्षों को निर्देश दिया गया। प्रभारी ने कहा कि प्रत्येक बूथ पर सभी वर्गों के लोगों को मिलकर 10 व्यक्ति की कमेटी बनानी है। साथ ही इसे 12 मार्च तक जिला कार्यालय को जमा करना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...