बेगुसराय, जून 21 -- साहेबपुरकमाल, निज संवाददाता। प्रखंड के पंचवीर पंचायत स्थित लक्ष्मी गार्डन परिसर व मत्तनरोई गांव में शनिवार को जदयू के बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। बूथ अध्यक्षों ने अपने बूथ पर पार्टी की जीत सुनिश्चित करने का संकल्प लिया। जिला संगठन प्रभारी शिवनंदन सिंह, विधानसभा प्रभारी पवन सिंह व महिला प्रकोष्ठ की विधानसभा प्रभारी फातमा खातून की देखरेख में आयोजित बैठक में बूथ स्तर पर पार्टी की स्थिति की गहन समीक्षा की गयी। बैठक में वर्चुअल माध्यम से प्रदेश अध्यक्ष सहित वरिष्ठ नेता शामिल हुए। बैठक में संगठन प्रभारी, जदयू नेता अमर कुमार सिंह, बेगूसराय नगर अध्यक्ष पंकज सिंह, प्रदेश महासचिव विकास कुशवाहा आदि ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ऐतिहासिक विकास कर रहा है। इस ऐतिहासिक विकास का लाभ राज्य के हर तबके व...