औरंगाबाद, जुलाई 16 -- औरंगाबाद। जनता दल (यूनाइटेड) के औरंगाबाद जिला कार्यालय, दानी बिगहा में मंगलवार को एक वर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता पूर्व विधायक व जदयू जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने की। इसका उद्देश्य बीएलए-2 कार्यक्रम और मतदाता पुनरीक्षण अभियान की सफलता सुनिश्चित करना था। जिला प्रवक्ता अजिताभ कुमार उर्फ रिंकू सिंह ने कहा कि बैठक में आगामी रणनीतियों पर चर्चा हुई और कार्यकर्ताओं को मतदाता सूची के पुनरीक्षण में सक्रिय भूमिका निभाने के निर्देश दिए गए। बैठक को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, विधान पार्षद संजय गांधी, रवींद्र प्रसाद सिंह, बैजनाथ विकल और मनीष मंडल ने संबोधित किया। वक्ताओं ने कार्यकर्ताओं से संगठन को मजबूत करने और मतदाता जागरूकता बढ़ाने का आह्वान किया। बैठक में जिला स...