किशनगंज, मार्च 24 -- पोठिया, निज संवाददाता। पोठिया में जनता दल यूनाइटेड की ओर से प्रखंड कार्यकर्ताओं की बैठक रविवार को आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष जलाल कादरी ने की। आयोजित बैठक में बतौर मुख्य अतिथि सह किशनगंज विधानसभा प्रभारी पवन मिश्रा ने बूथ अध्यक्ष एवं पंचायत अध्यक्ष को जमीनी स्तर यानी बूथ स्तर तक मजबूत बनाने का संकल्प दिलाया। श्री मिश्रा बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में पुन:बिहार में सरकार बनाने के लिए हम कार्यकर्ताओं को अभी से ही निष्ठा और लगन के साथ तैयारी शुरू करनी होगी। इसके लिए बूथ कमिटी के गठन पर बल देना आवश्यक है। इसके इलावे संगठन को लेकर कई आवश्यक चर्चा कर कई अहम जानकारी उपस्थित कार्यकर्ताओं के साथ साझा किया गया। मौके पर को किशनगंज विधानसभा प्रभारी पवन मिश्रा,मीडिया सेल प्रभारी...