कटिहार, मई 11 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जनता दल (यूनाइटेड) जिला अध्यक्ष सूरज प्रकाश राय की अध्यक्षता में विनोदपुर में शनिवार को वर्चुअल बैठक आयोजित की गई। बैठक में भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच सैनिकों और देश की सुरक्षा पर चर्चा हुई। बैठक में राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष और विभिन्न जिला पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। बैठक में पार्टी नेतृत्व ने आगामी 2025 विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर जोर देते हुए कार्यकर्ताओं से बूथ स्तर पर मजबूत जनसंपर्क अभियान चलाने का आह्वान किया। पार्टी का लक्ष्य नीतीश कुमार के नेतृत्व में 205 सीटें जीतना है। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 20 वर्षों के विकास कार्यों को जनता तक पहुंचाने का समय आ गया है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे अपने परिवार, रिश्तेदारों और आस...