सासाराम, अगस्त 6 -- सासाराम, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। रोहतास प्रखंड की समहुता में बुधवार को जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक की गई। जिसकी अध्यक्षता रोहतास मंडल अध्यक्ष सिद्धेश्वर वर्मा व संचालन नौहट्टा मंडल अध्यक्ष दीपक चौबे ने किया। बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान चुनाव आयोग द्वारा चलाए जा रहे मतदाता पुनरीक्षण को लेकर बूथ लेवल कार्यकताओं के साथ विशेष चर्चा हुई। प्रखंड अध्यक्ष ने बूथ लेवल एजेंटों को कहा कि वे बीएलओ के सहयोग से छूटे हुए मतदाताओं का नाम सूची में जोड़वाएं। मौके जदयू प्रदेश सचिव अनिल सिंह, जिला संगठन प्रभारी अशोक प्रजापति, जिलाध्यक्ष अजय सिंह कुशवाहा, चेनारी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह, शिवसागर जिला पार्षद सुप्रिया रानी, नेत्री सविता नटराज, प्रखंड अध्यक्ष वैश्य इकाई गया प्रसाद आदि उपस्थित थे।

हिंदी...