सहरसा, जुलाई 19 -- सोनवर्षा राज, एक संवाददाता। जदयू की विधानसभा स्तरीय बीएलए लेवल-2 कार्यकर्ताओं की बैठक शुक्रवार को स्थानीय विवाह भवन में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष जय कुमार सिंह ने की। इस दौरान बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत बनाने, मतदाता संपर्क अभियान को तेज़ करने और आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति पर विस्तार से चर्चा हुई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन मंत्री रत्नेश सादा ने कार्यकर्ताओं को 110 कैरेट का शुद्ध सोना बताया और कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य में चौमुखी विकास के लिए कई ऐतिहासिक फैसले लिए गए हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं को बूथ जीतो, चुनाव जीतो के तहत बूथ कमिटियो को सशक्त बनाने का आह्वान करते हुए बताया कि विधानसभा क्षेत्र में अब तक 71 सड़क और 10 पुल-पुलिया स्वी...