जमशेदपुर, अगस्त 11 -- जमशेदपुर। जनता दल (यूनाइटेड) उलीडीह थाना समिति ने अध्यक्ष प्रवीण सिंह के नेतृत्व में रामकृष्ण कॉलोनी में 'संपर्क समस्या समाधान अभियान चलाया। जद(यू) नेताओं ने गली-मोहल्लों का दौरा कर लोगों की समस्याएं सुनीं। स्थानीय निवासियों ने बताया कि इलाके में दिन में सिर्फ एक बार 10-15 मिनट के लिए ही पानी सप्लाई होती है, जिससे पेयजल संकट गहरा गया है। इसके अलावा कचरा प्रबंधन की कमी, नालियों की सफाई न होना, खराब स्ट्रीट लाइट और जर्जर सड़कों की शिकायत भी सामने आई।नेताओं ने भरोसा दिलाया कि सभी समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित विभागों से जल्द वार्ता की जाएगी। मौके पर जिला सचिव विकास साहनी, प्रवक्ता आकाश शाह, महामंत्री मनोज गुप्ता सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...