छपरा, दिसम्बर 26 -- लहलादपुर, एक संवाददाता। जनता दल (यूनाइटेड) द्वारा संगठन को मजबूत करने के उद्देश्य से प्रखंड स्तर पर सदस्यता अभियान की शुरुआत की गई। शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में जदयू के प्रखंड अध्यक्ष जीतेन्द्र कुमार सोनी ने करीब पचास लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस अवसर पर नए सदस्यों का फूल-मालाओं से स्वागत किया गया और उन्हें पार्टी की विचारधारा व नीतियों से अवगत कराया गया। प्रखंड अध्यक्ष जीतेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि जदयू की यह सदस्यता तीन वर्षों के लिए दी गई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य में विकास, सुशासन और सामाजिक न्याय के क्षेत्र में हुए कार्यों से प्रभावित होकर लोग लगातार पार्टी से जुड़ रहे हैं। कार्यक्रम में उमा चौधरी, पंकज कुमार, नसीब आलम, राजेश पांडेय सहित कई वरिष्ठ कार्यकर्ता और...