जमशेदपुर, सितम्बर 15 -- जमशेदपुर। जनता दल (यूनाइटेड) उलीडीह थाना समिति की ओर से डिमना बस्ती में संपर्क समस्या समाधान अभियान चलाया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व थाना क्षेत्र अध्यक्ष प्रवीण सिंह ने किया।अभियान में जदयू जिला सचिव विकास साहनी, शंकर बनर्जी, मनोज गुप्ता, संजय सिंह, विजेंद्र सिंह, मनोज ओझा, राहुल तिवारी, परविंदर राम समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए। कार्यकर्ताओं ने बस्तीवासियों से संवाद कर उनकी समस्याओं की जानकारी ली।स्थानीय लोगों ने सड़क की खराब हालत, नालियों की सफाई की कमी, स्ट्रीट लाइट, पेयजल आपूर्ति, बिजली व्यवस्था, जर्जर विद्युत तार और कचरा प्रबंधन जैसी प्रमुख समस्याओं को उठाया। इन सभी बिंदुओं को सूचीबद्ध कर संबंधित विभागों तक पहुंचाने का आश्वासन दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...