पूर्णिया, अक्टूबर 17 -- पूर्णिया, धीरज। पूर्णिया जिला के सात विधानसभा क्षेत्रों में तीन पर भाजपा, तीन पर जदयू और एक पर लोजपा चुनाव लड़ने वाली है। भाजपा के तीन सीटों पर प्रत्याशी घोषित करने के बाद अब जदयू ने भी तीन सीटों से अपने उम्मीदवारों को घोषणा कर दी है। जदयू धमदाहा, रुपौली और अमौर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ती है। इस बार भी पार्टी ने तीनों सीटों से अपने पुराने चेहरे पर ही भरोसा किया है। धमदाहा से जदयू की कद्दावर नेत्री और बिहार सरकार में खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की मंत्री लेशी सिंह सातवीं बार मैदान में हैं। पति मधुसूदन सिंह उर्फ बूटन सिंह की हत्या के बाद वह राजनीति में सक्रिय हुई। वह समता पार्टी काल से ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ जुड़ी हुई हैं। 2000 में वह पहली बार धमदाहा विधानसभा क्षेत्र से चुनी गयी। सन 2010 से अब तक...