जमशेदपुर, अप्रैल 27 -- जनता दल (यू) के प्रदेश, जिला, महानगर और थानाध्यक्षों की एक संयुक्त बैठक बिष्टूपुर स्थित विधायक कार्यालय में शनिवार को हुई। इसमें संगठन को मजबूत करने, जनहित के मुद्दों को प्रभावी तरीके से उठाने पर चर्चा हुई। एक मई को कार्यकर्ता सम्मेलन सह मजदूर सम्मान समारोह की तैयारी पर विमर्श किया गया। मुख्य अतिथि विधायक सरयू राय ने कहा कि जदयू पूर्वी सिंहभूम में विभिन्न मुद्दों पर अपनी बात जनहित में मुखर तरीके से रख रहा है। लोगों को लग रहा है कि यह पार्टी आमजन की भलाई के लिए निरंतर कार्य कर रहा है। जहां भी जनहित के मुद्दे दिखें, आगे बढ़ कर पदाधिकारियों को पहल करनी चाहिए। असंगिठत मजदूरों के लिए ईएसआई कार्ड के साथ-साथ ई-श्रम कार्ड भी बनाया जाना चाहिए। पूर्वी सिंहभूम जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा क...