खगडि़या, जनवरी 12 -- खगड़िया। नगर संवाददाता। शहर के कचहरी रोड स्थित जनता दल (यूनाइटेड) कार्यालय के कर्पूरी सभागार में रविवार को पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री की 60वीं पुण्यतिथि मनाई गई। जदयू नेताओं व कार्यकर्ताओं ने उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। इस दौरान कार्यकारी जिलाध्यक्ष राजकुमार फोगला ने कहा कि शास्त्री राष्ट्रभक्ति, सादगी, सच्चाई और ईमानदारी के प्रतीक थे। उनका संपूर्ण जीवन देशसेवा और नैतिक मूल्यों की मिसाल है। उन्होंने कहा कि जय जवान जय किसान का नारा आज भी उतना ही प्रासंगिक है और एनडीए सरकार शास्त्री जी के विचारों को धरातल पर उतारते हुए आत्मनिर्भर भारत के निर्माण की दिशा में आगे बढ़ रही है। श्रद्धांजलि कार्यक्रम के पश्चात जदयू सदस्यता अभियान की समीक्षा बैठक आयोजित ...