गया, अप्रैल 14 -- जदयू कार्यालय में धूमधाम से मनायी गई आंबेडकर की जयंती गया, प्रधान संवाददाता बाबा साहेब डॉ. भीम राव अंबेडकर की जयंती को जदयू कार्यालय सभागार में धूमधाम से मनायी गई। पार्टी के जिलाध्यक्ष द्वारिका प्रसाद सहित अन्य गणमान्य लोगों ने तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। द्वारिका प्रसाद ने कहा कि उनका जीवन ही संदेश है। पार्टी के प्रवक्ता कुमार गौरव ने इस मौके पर कहा कि बाबा साहब समाज सुधारक, विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री, और राजनीतिज्ञ थे। उन्होंने अपने जीवन में उच्च शिक्षा हासिल की और देश के पहले कानून मंत्री बने। वे भारतीय संविधान के मुख्य शिल्पकारों में से एक थे। उनकी नीति और सिद्धांतों पर चलकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उनके सपनों को साकार कर रहे हैं। इस मौके पर पूर्व विधायक कृष्णानंद यादव, डॉ.अरविंद कुमार सिंह,कैलाश पासवान, निर्भय सि...