खगडि़या, जुलाई 6 -- गोगरी । एक संवाददाता गोगरी एसडीओ के खिलाफ जदयू कार्यकर्ताओ ने हंगामा कर नारेबाजी की। शनिवार को जदयू जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल के नेतृत्व में लगभग एक दर्जन से आधिक जदयू कार्यकर्ताओ ने अनुमंडल कार्यालय पहुंचे तो एसडीओ मतदाता पुनरीक्षण कार्य के निरीक्षण में क्षेत्र गई थी। वे कार्यालय कक्ष में नही थी। जिलाध्यक्ष ने बताया कि उनके गोगरी के जदयू कार्यकर्ता डॉ रवि कुमार एसडीओ से मिलकर एक जमीन विवाद मामले में आवेदन देने आए थे। लेकिन मिले भी नही औऱ पुलिस को बुलाकर उनके हवाले कर दिए। इससे गुस्साए जदयू कार्यकर्ताओ ने एसडीओ के खिलाफ नारेबाजी की। जदयू जिलाध्यक्ष ने कहा कि सरकार से इसकी शिकायत करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...