बेगुसराय, जुलाई 8 -- नावकोठी, निज संवाददाता। प्रखंड की सभी नौ पंचायतों में जदयू कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को साइकिल रैली निकालकर मतदाता जागरुकता अभियान चलाया। कार्यकर्ताओं ने मतदाताओं को जागरूक करते हुए कहा कि मतदान हमारा सांवैधानिक अधिकार है। इसमें प्रत्येक नागरिक को अपने मताधिकार का प्रयोग कर सरकार निर्माण में योगदान करना महती जिम्मेदारी है। इसके लिए गहन मतदाता पुनरीक्षण कार्य संपादित किया जा रहा है। बीएलओ सभी मतदाताओं को गणना प्रपत्र दे रहे हैं। इस प्रपत्र में मांगी जा रही सूचना को भरकर बीएलओ को वापस करना है। इस कार्य में सभी मतदाताओं को बीएलओ की मदद करने का आह्वान किया ताकि स्वच्छ मतदाता सूची का निर्माण किया जा सके। मतदान हमारा मौलिक अधिकार है। मतदाता सूची के आधार पर ही मतदान होता है। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष मुकेश कुमार, प्रवक्ता शुभाकर ...