प्रयागराज, नवम्बर 26 -- प्रयागराज, संवाददाता। जनता दल (यूनाइटेड) की ओर से बुधवार को जार्जटाउन स्थित पार्टी कार्यालय में संविधान दिवस समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कार्यकर्ताओं ने बाबा साहेब भीमराव आम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण से की। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि संविधान भारतीय लोकतंत्र की रीढ़ है, जिसने प्रत्येक नागरिक को राजनीतिक, सामाजिक और धार्मिक स्वतंत्रता के साथ-साथ रोटी, कपड़ा और मकान जैसे बुनियादी अधिकारों की गारंटी दी है। उन्होंने कहा कि संविधान दिवस हमें अपने अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक रहने की प्रेरणा देता है। समारोह में पार्टी कार्यकर्ताओं ने संविधान की मूल भावना को संरक्षित रखने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में विपिन, विनोद, प्रशांत सिंह, निखिल श्रीवास्तव, केपी सिंह, विनोद मिश्रा, उमाशंकर वर्मा, राम ललि...