बिहारशरीफ, मार्च 2 -- जदयू कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का मनाया जन्मदिन फोटो : जेडीयू : बिहारशरीफ बाबा मणिराम अखाड़ा मंदिर में लंगोट चढ़ाकर सीएम की दीर्घायु होने की कामना करते जदयू कार्यकर्ता। एकंगरसराय, निज संवाददाता। जिला जदयू के युवा प्रकोष्ट के कार्यकर्ताओं ने रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जन्मदिन मनाया। कार्यकर्ताओं ने शहर के बाबा मणिराम अखाड़ा मंदिर में लंगोट चढ़ाकर मुख्यमंत्री की लंबी आयु की कामना की। जिलाध्यक्ष धीरज पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी वर्गों के विकास के लिए बेहतर काम किया है। मौके पर जयप्रकाश यादव, नीतीश कुमार सिंह, रिशु कुमार, नरेश कुमार व अन्य लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...