गोपालगंज, जुलाई 9 -- गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। जदयू के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को शहर में मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर जागरूकता अभियान चलाया। इसको लेकर शहर की प्रमुख सड़कों पर बाइक व साइकिल से रैली निकाली। युवा जदयू के प्रदेश महासचिव रौशन श्रीवास्तव के नेतृत्व में जागरूकता रैली निकाली गयी। रैली को जदयू गोपालगंज के जिला संगठन प्रभारी रामनाथ रमन के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली भगत सिंह चौक से शुरू होकर पोस्ट ऑफिस चौक, अम्बेडकर चौक होते हुए पुरे शहर का भ्रमण कर ब्लॉक मोड़ पर जाकर समाप्त हुई। इस दौरान लोगों को विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर जागरूकत किया गया। युवा जदयू के प्रदेश महासचिव रौशन श्रीवास्तव ने कहा कि पूरे बिहार मे विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है। जदयू ने संकल्प लिया है कि एक भी मतदाता इ...