बेगुसराय, जुलाई 8 -- बलिया, एक संवाददाता। जदयू कार्यकर्ताओं के द्वारा मंगलवार को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत साइकिल रैली निकाली गई। जो रैली प्रखंड क्षेत्र के सालेहचक पंचायत से निकलकर हुसैना, मिर्जापुर, हुसैनीचक होते हुए शिव मंदिर बरबीघी पहुंचा। जहां रैली के दौरान कार्यकर्ताओं ने मतदाताओं को जागरूक करते हुए मतदाता सूची में नाम जुड़वाने एवं प्रपत्र भरने को लेकर लोगों को जागरूक किया गया। रैली का नेतृत्व विधानसभा प्रभारी पवन कुमार सिंह ने किया। मतदाता जागरूकता रैली को संबोधित करते हुए जदयू जिला महासचिव मृत्युंजय कुमार ने कहा कि मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण बिना किसी भेदभाव का हो रहा है। सरकार इस प्रक्रिया में चुनाव आयोग का पूरा सहयोग कर रही है। वहीं नगर पंचायत क्षेत्र के अंबेडकर पार्क से भी मतदाता जागरूकता रैली निकाला गया। जो पटेल चौक, बल...