हाजीपुर, मार्च 2 -- राजापाकर। संवाद सूत्र जदयू कार्यकर्ताओं ने रविवार को राजापाकर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों का भ्रमण कर लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी। वहीं कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में लग जाने का आह्वान किया। जदयू के प्रदेश अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के महासचिव अनिल कुमार दास ने अपने दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ विभिन्न पंचायतों का भ्रमण किया और कार्यकर्ताओं से मिले एवं उन्हें आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में लग जाने का आह्वान किया। कहा गया कि कार्यकर्ता भी सरकार के विभिन्न कार्यों को आम जनता के घर-घर तक पहुंचाएं व उन्हें लाभ दिलाने का कार्य करें। जनसंपर्क अभियान में शामिल जदयू कार्यकर्ताओं में पूर्व प्रखंड अध्यक्ष नागेंद्र प्रसाद सिंह, रामअवतार साह, मनोज कुमार, सज्जन...