हाजीपुर, जुलाई 4 -- हाजीपुर। नि.सं. बिहार प्रदेश जनता दल यूनाइटेड के निर्देशानुसार गुरुवार को वैशाली विधानसभा अंतर्गत गोरौल प्रखंड के बकसामा और मोहम्मदपुर पोझा पंचायत में वर्चुअल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक हुई। बैठकों की अध्यक्षता पंचायत के अध्यक्षों ने की, जबकि बैठक का संचालन प्रखंड अध्यक्ष ने किया। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने वर्चुअल माध्यम से कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आगामी विधानसभा चुनाव 2025 के लक्ष्य 225 सीट जीतने और फिर से नीतीश कुमार की सरकार बनाने की बात बताई। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि बूथ जीतो चुनाव जीतो सिर्फ नारा नहीं, बल्कि हमारी चुनावी सफलता की रणनीति की रीढ़ है। बूथ स्तर पर जितनी मजबूती होगी उतना ही अधिक वोट से विधानसभा में विजयी मिलेगी। इस सत्र में भी वर्चुअल संवाद के माध्यम से ...