सासाराम, नवम्बर 15 -- रोहतास, एक संवाददाता। बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत पर शनिवार को प्रखंड जदयू कार्यालय परिसर में विजय उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड जदयू अध्यक्ष सिद्धेश्वर वर्मा ने की। मुख्य अतिथि जदयू जिलाध्यक्ष बिंदा चंद्रवंशी उपस्थित रहे। कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर और पटाखे फोड़कर जीत का जश्न मनाया। कहा कि यह जीत केवल किसी एक दल या नेता की नहीं, बल्कि बिहार की जनता की है। कहा कि लोगों ने 20 वर्षों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किए गए सुशासन, विकास कार्यों, शिक्षा, स्वास्थ्य तथा बुनियादी ढांचे में सुधार को देखते हुए एनडीए पर भरोसा जताया है। प्रखंड अध्यक्ष सिद्धेश्वर वर्मा ने कहा कि कार्यकर्ताओं की एकजुटता और कड़ी मेहनत से एनडीए को जीत मिली है। मौके पर मिथिलेश कुमार सिंह,हरिनाथ पासव...