बिहारशरीफ, नवम्बर 20 -- छाज जदयू ने फोड़े पटाखे, बांटी मिठाई फोटो: छात्र जदयू: बिहारशरीफ के अस्पताल चौक पर गुरुवार को जश्न मनाते छात्र जदयू के कार्यकर्ता। बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 10वीं बार पदभार ग्रहण करने के बाद गुरुवार को शहर के अस्पताल चौक पर छात्र जदयू के कार्यकर्ताओं ने खुशी जताई। छात्रों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाया और मिठाई बांटी। पटाखे भी फोड़े। छात्र जिलाध्यक्ष सन्नी पटेल और नगर अध्यक्ष संजीत यादव ने कहा कि युवाओं ने इस बार विधानसभा चुनाव में बड़ी संख्या में मतदान किया और एनडीए को स्पष्ट जनादेश दिया। कार्यकर्ताओं ने श्रवण कुमार को दोबारा मंत्रिपरिषद में शामिल किए जाने पर मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया। मौके पर विकास वर्मा, आदित्य कुमार, सौरव यादव, पवन शर्मा, सतीश पटेल, अर्णव आर्या, संजीत महतो, र...