मुजफ्फरपुर, जून 27 -- मुजफ्फरपुर, वसं। जदयू की जिला कार्यकारिणी की बैठक गुरुवार को जिला कार्यालय कर्पूरी सभागार इमलीचटी में गुरुवार को हुई। इसमें जिलाध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों ने पंचायतबार बूथ स्तरीय कार्यकारिणी की बैठक के लिए तैयारियों की समीक्षा की। ये बैठकें चार विधानसभा क्षेत्रों गायघाट, कांटी, सकरा एवं मीनापुर में 29 जून से 13 जुलाई तक होने वाली हैं। बैठक में सभी पंचायतों में बूथ जीतो चुनाव जीतो कार्यक्रम को सफल बनाने की रणनीति पर चर्चा हुई। जिलाध्यक्ष रामबाबू सिंह कुशवाहा ने कहा कि विधानसभा चुनाव में जिले के सभी विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज करना पार्टी का लक्ष्य है। इसके लिए मुख्यमंत्री नीतिश कुमार के जनहित में किए गए कार्य को आम लोगों तक पहुंचाना जरूरी है। इस क्रम में अन्य पार्टी पदाधिकारियों ने कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अपना स...