खगडि़या, जुलाई 30 -- खगड़िया । एक प्रतिनिधि जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की ओर से 30 जुलाई को खगड़िया में आयोजित होंने वाले अल्पसंख्यक जन संवाद कार्यक्रम का 30 जुलाई को आयोजन होगा। मंगलवार को शहर के नाला रोड स्थित अपने आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता में जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मोहम्मद शहाव उद्दीन ने बताया कि कार्यक्रम बुधवार को शहर के गोशाला रोड स्थित एक विवाह भवन में होगा। जिले भर से कार्यकर्ता जेएनकेटी इंटर विद्यालय के प्रांगण में एकत्रित होंगे और वहाँ से मोटरसाइकिल जुलूस के माध्यम से बैंड-बाजे के साथ कार्यक्रम स्थल तक पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री जनाब नौशाद आलम, अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य प्रो. शब्बीर अहमद समेत प्रदेश स्तर के दर्जनों दिग्गज नेता शामिल होंगे। प्रवक्ता राकेश पासवान ...