बिहारशरीफ, फरवरी 17 -- सरमेरा, निज संवाददाता। 20 फरवरी को प्रगति यात्रा में सीएम नीतीश कुमार नालन्दा आएंगे। इसमें जदयू के प्रखंड अध्यक्ष विजय प्रसाद सीएम को पांच मांगों का ज्ञापन सौंपेंगे। श्री प्रसाद ने बताया कि ज्ञापन में सरमेरा प्रखंड मुख्यालय से राजधानी पटना, मोकामा, सरमेरा बिहारशरीफ भाया बरबीघा एवं शेखपुरा मुख्यालय जिला तक सरकारी बस चलाने, मलावां स्वास्थ्य उपकेंद्र को अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में उत्क्रमित करने, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में रिक्त पड़े चिकित्सकों के पद पर तत्काल नियुक्ति और नगर पंचायत सरमेरा के चौमुखी विकास के लिए पर्याप्त राशि आवंटित करने की मांग शामिल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...